चीन ने इस देश के प्रेसिडेंट को दी जान से मारने की धमकी, तैयार किए लड़ाकू विमान औऱ॰॰॰

img

बीजिंग॥ एक ओर जहां विश्व कोविड-19 संकट से बचाव में व्यस्त थी तो दूसरे ओर दुश्मन देश चीन अपने अमानवीय मंसूबे को पूरा करने में जुटा हुआ था।

CHINA

वहीं, महामारी को लेकर अमेरिका शुरू से ही चीन पर हमलावर रहा है। इस बीच अमेरिकी विदेश विदेश विभाग के सीनियर अफसर कीथ क्राच की ताइवान यात्रा से भड़के चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने ताइवान की प्रेसिडेंट त्‍साई इंगवेन को जान से मारने की चेतावनी दी है।

चीनी अखबार ने कहा कि ताइवान की नेता त्‍साई अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अफसर के साथ रात का खाना खाकर आग से खेल रही हैं। यदि त्‍साई वेन के किसी फैसले से चीन के कानून का उल्‍लंघन हुआ तो झगड़ा शुरू हो जाएगा और ताइवानी नेता का ‘सफाया’ कर दिया जाएगा। इससे पहले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्राच 17 सितंबर को ताइवान पहुंचे थे।

उन्‍होंने 18 सितंबर को ताइवान की प्रेसिडेंट त्‍साई इंग वेन के साथ डिनर किया था। US विदेश मंत्रालय के किसी अधिकारी की ये सब उच्च स्‍तर की यात्रा थी। इससे पहले यूएसए के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री एलेक्‍स अजार भी ताइवान आए थे। चीनी अखबार ने ये चेतावनी ऐसे वक्त पर दी है जब चीन के लड़ाकू विमान निरंतर ताइवान एयरस्‍पेस में घुस रहे हैं।

 

Related News