चीन अपनी कोरोना वैक्सीन की क्षमता बढ़ाने के लिए कर रहा ये काम, जानें

img

चीन की कोरोना वैक्सीन गुणवत्ता के मामले में कमतर साबित हो रही है। वैक्सीन के असर को बढ़ाने के लिए चीन कोरोना की भिन्न भिन्न वैक्सीन के प्रयोग करने पर विचार कर रहा है, ताकि इसका असर बढ़ाया जा सके।

vaccine

चीनी मीडिया आउटलेट ‘द पेपर’ ने सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन के चीफ गाओ फु के हवाले से लिखा कि मौजूदा वैक्सीन उतनी असरदार नहीं है। इसलिए अब प्रशासन को इस समस्या को सुलझाने के लिए सोचना चाहिए।

ये पहली बार है जब किसी चीनी अफसर ने सार्वजनिक तौर पर देश की वैक्सीन के कम असरदार होने पर कुछ कहा है। चीन ने इसी वैक्सीन के सहारे न सिर्फ अपने देश में टीकाकरण अभियान शुरू किया है बल्कि वह दुनियाभर में अपने टीके निर्यात करना भी शुरू कर चुका है।

चीन ने बीते वर्ष से टीकाकरण शुरू किया था और अभी तक 16.1 करोड़ डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। चीन का लक्ष्य इस साल जून तक अपनी 140 करोड़ आबादी के 40 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीका देने का है।

शनिवार को चेंगदु में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान गाओ ने कहा कि वैक्सीन के कम असर की प्रॉब्लम से निपटने का एक विकल्प यह भी है कि अलग-अलग तकनीकों वाले टीकों का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि चीन के बाहर भी एक्सपर्ट्स इस विकल्प को लेकर अध्ययन कर रहे हैं।

 

 

Related News