भारत की इस नदी को चीन कर दिया काला, मर गईं हजारों मछलियां, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

img

अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग नदी का पानी देखकर उस वक़्त हडकंप मच गया, बता दें कि जब नदी का पानी अचानक काला हो गया और नदी में मौजूद हजारों मछलियां मृत पाई गईं..आपको बता दें कि जिला मत्स्य पालन अधिकारियों का कहना है कि पानी में कुल विघटित पदार्थों की बढ़ी हुई मात्रा के कारण नदी का पानी काला हो गया था।

bramhaputra river

आपको बता दें कि नदी के पास मौजूद सेप्पा इलाके में रहने वाले लोगों ने चीन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है…इलाके में रहने वाले लोगों के मुताबिक चीन में हो रहे निर्माण कार्यों से नदी का पानी दूषित हो गया जिसके कारण हजारों मछलिया मर गईं…वहीँ प्रशासन ने लोगों से कुछ दिनों तक मछलियां न खाने और पकड़ने की अपीन की है।

हालांकि चीन ने इन आरोपों का खंडन किया है. आपको बता दें कि वहीँ आपको बता दें कि सेप्पा पूर्व के विधायक टपुक ताकू ने राज्य सरकार से अपील की है कि..कामेंग नदी के पानी के रंग में अचानक बदलाव और बड़ी मात्रा में मछलियों की मौत के कारणों का…पता लगाने के लिए तुरंत विशेषज्ञों की एक समिति गठित की जाए.

Related News