अमेरिका में सांसद राजा कृष्णमूर्ति (MP Raja Krishnamurthy) ने हिंदुस्तान को लेकर चीन के भयानक मंसूबों का खुलासा करते हुए हिंदुस्तानी सरहद पर चीन की नई सैन्य चौकी बनाए जाने को चिंताजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि चीन का यह कदम बढ़ती क्षेत्रीय आक्रामकता का एक और चिंताजनक इशारा है।
कृष्णमूर्ति ने कहा है कि हिंदुस्तान और चीन के मध्य LAC के करीब चीन की फौज की एक नई चौकी स्थापित की गयी है। चीनी फौज ने पैंगोंग त्सो में सैनिकों को रखने के लिए सैन्य चौकी बनाई है।
सांसद ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने पुराने ढर्रे पर चलना नहीं छोड़ा है। देश में अब भी घरेलू दमन, उइगर मुसलमानों से क्रूर उत्पीड़न और ऑनलाइन फर्जी जानकारी के प्रयासों में वृद्धि जारी है। उन्होंने दावा किया है कि हिंदुस्तान से ताइवान जलडमरूमध्य तक चीन के बढ़ते प्रयास वाकई में अंतरराष्ट्रीय सैन्य आक्रमण (international military invasion) के संकेत भी हैं।
यूएस सांसद ने यह भी कहा कि चीन की आक्रामक इरादों को देखते हुए आश्यक है कि अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ सुरक्षा और खुफिया सहयोग का विस्तार करें। उन्होंने कहा है कि अमेरिका को यह स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि वह भारत, ताइवान और पूरे क्षेत्र में लोकतंत्र के साथ खड़ा है।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--