कोरोना वायरस पर चीन का U-टर्न, कहा- चीन से नहीं, बल्कि यहां से पैदा हुआ वायरस

img

बीजिंग॥ चीन से कोविड-19 महामारी की शुरुआत हुई थी, इसके बाद यूएसए समेत अन्य देशों ने चीन पर इस वायरस की सूचना छिपाने के गंभीर आरोप लगाए थे। अब चीन निरंतर ये साबित करने की कोशिश कर रहा है कि लाखों लोगों की जान लेने वाली महामारी कोरोना वायरस की वजह बना कोविड-19 उसके वुहान शहर से नहीं पैदा हुआ है। इस मसले पर नई चाल चलते हुए चीन ने कहा है कि कोरोना कई जगहों से पैदा हुआ है।

CHINA

एक चीनी रिपोर्ट में बताया गया कि उसके देश के साइंटिस्टों को एक ऐसा कोविड-19 मिला है, जो हुनान मांस बाजार से संक्रमित लोगों के मिले वायरस से अलग है। इससे ये साबित होती है कि वुहान के इस बाजार से कोविच-19 नहीं पैदा हुआ है। चीनी रिपोर्ट ने ये भी लिखा है कि साइंटिस्टों ने 20 जनवरी से 25 फरवरी के बीच शंघाई से 326 मरीजों के वायरल जीनोम सैंपल इकट्ठे किए थे।

पढि़एःब्रिटेन में इस दवा से कोरोना पीड़ितों का उपचार, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इनमें मुख्य रूप से एक ही प्रजाति के दो तरह के वायरस मिले थे, जिससे दिसम्बर में लोग संक्रमित हुए थे। हुनान मांस बाजार से जुड़े छह लोगों के जीनोम का जब शोध किया गया तो पता चला कि इनमें से सभी में इन दो में से एक तरह के वायरस थे। इसी दौरान ऐसे 3 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जो हुनान मांस बाजार से नहीं जुड़े थे, उनमें दूसरे तरह का वायरस मिला। इससे भी ये साबित हो रहा है कि शंघाई में कई जगह से पैदा हुए वायरस से लोग संक्रमित हुए।

Related News