शादियों के इस सीजन में हनीमून के लिए चुनिए ये डेस्टीनेशन, पार्टनर हो जाएगा खुश

img

अगर जल्द ही आपकी भी शादी होने वाली है तो ये खबर आपके लिए है. वैसे तो बताने की जरूरत नहीं है पर फिर भी बता दें कि शादी के बाद हनीमून, शादी के रस्मों जितना ही जरूरी होता है. जिसकी तैयारी कपल्स शादी फिक्स होने से पहले ही शुरू कर देते हैं.

हाल-फिलहाल में जो ट्रेंड देखने को मिल रहा है वो है प्री-वेडिंग शूट का. जिसमें कपल से ज्यादा लोकेशन का ध्यान रखा जाता है. दुनिया में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं बस जरूरत है अपने हिसाब से उनमें से बेस्ट चुनने की. तो आज हम ऐसी कुछ जगहों के बारे में बात करेंगे जो खासतौर से रोमांस के लिए जानी जाती है. मतलब आप प्री-वेडिंग शूट से लेकर हनीमून तक की प्लानिंग इन जगहों पर कर सकते हैं.

वजन कम करने के लिए ये उपाय सबसे सटीक, जल्दी दिखेगा असर

वेरोना, इटली

किताबों और इतिहास में जिक्र मिलता है कि शेक्सपियर जैसे महान साहित्यकार को वेरोना से प्रेरणा मिलती थी. नॉर्थ इटली में रोमियो और जूलियट की प्रेम कहानी काफी फेमस है. शेक्सपियर ने रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी पर नाटक लिख कर इतिहास में इन्हें अमर कर दिया है. नाटक की कई महत्वपूर्ण घटनाएं यहीं होती हैं। जो आप अंदाजा लगा सकते हैं यह कितना खूबसूरत होगा और इसी वजह से वेरोना में पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है, खासतौर से कपल्स.

1,441 कमरों के साथ 16वीं सदी में बनी आस्ट्रिया की यह इम्पीरियल बिल्डिंग बहुत ही शानदार है. जिसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाने का काम करते हैं इसके गार्डन में खिले तरह-तरह के फूल. जगह को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी फिल्म का सेट लगाया गया हो. शायद इसी वजह से इसका नाम शुनब्रुन्न रखा गया है जिसका मतलब होता है ‘ब्यूटीफुल स्प्रिंग’. ऐसी खूबसूरत जगह आकर रोमांस करना तो बनता है.

पेरिस, फ्रांस

दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में शामिल फ्रांस को मोहब्बत का देश भी कहा जाता है. द एफिल टावर और आर्क दे ट्रिम्फ, ये दोनों जगहें पेरिस की सबसे खूबसूरत जगहों में से हैं. यहां की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगह जार्दिन द लग्जमबर्ग और लग्जमबर्ग गार्डन है. इस जगह पर आकर आपके दिल में प्यार और रोमांस करने की ख्वाहिश जग जाएगी. शायरों और कवियों के लिए ये खास जगह है. दुनिया के जाने-माने कवियों ने यहां आकर कई रोमांटिक कविताएं लिखीं हैं.

आगरा, इंडिया

आगरा का ताजमहल प्यार की निशानी के तौर बनाया गया था. इस शानदार और खूबसूरत महल को देखकर आपका खुद-ब-खुद रोमांस करने का दिल करने लगेगा. वैसे तो यहां घूमने का मज़ा स्प्रिंग सीज़न में ही आता है. रात की जगमग चांदनी में ही नहीं सुबह के समय भी ताजमहल का नज़ारा उतना ही खूबसूरत होता है.

Related News