क्रिस गेल ने कहा- क्रिकेट दुनिया के लिए वरदान है भारतीय टीम के ये दो खिलाड़ी, नाम है॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ ये तो आप सभी जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अपने दमदार प्रदर्शन के लिए भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मशहूर है। लेकिन टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में निरंतर भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

इसी सिलसिले में ऐसे में जब क्रिस गेल से पूछा गया कि आपके मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे कौन से दो खिलाड़ी है जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये प्रश्न सुनते ही क्रिस गेल ने बड़े ही रोमांचक अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

लेकिन फिर भी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत अहम है। धोनी भारतीय क्रिकेट टीम की एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतिम वक्त में भी मैच का रुख पलट सकते हैं।

पढि़ए-IND vs SA : वनडे सीरीज से पहले आई टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, दो धुरंधरों की वापसी॰॰॰

इसी के साथ क्रिस गेल ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। उनके सामने बड़े से बड़ा बॉलर भी अपनी सबसे बेहतरीन गेंद पर भी बेअसर साबित होता है।

Related News