Chris Gayle का बड़ा बयान, कहा- सिर्फ ये 2 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं मेरे सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड

img

नई दिल्ली. Chris Gayle विश्व के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक है जिनके नाम कई ऐसे कई रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना बाकी खिलाड़ियों के लिए असंभव सा होता है Chris Gayle वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए अभी क्रिकेट खेल रहे हैं हालांकि वह कई बार अपने संन्यास को लेकर सुर्खियों में भी रह चुके हैं।

Chris Gayle आईपीएल में जल्द ही खेलते नजर आ सकते हैं Chris Gayle हाल ही में नेपाल में एक टूर्नामेंट खेलने के लिए पहुंचे हालांकि वह टूर्नामेंट रद्द हो चुका है इसी बीच उन्होंने कुछ इंटरव्यू भी दिए इस दौरान जब उनसे उनके रिकॉर्ड के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने जवाब दिए।

गेल ने इस प्रश्न के उत्तर में हंसते हुए पहले तो कहां- मैं इस रिकॉर्ड को टूटने नहीं दूंगा और बाद में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ऐसे कई खिलाड़ी है जो इस रिकॉर्ड के पास है लेकिन अब तक तोड़ नहीं सके मेरी नजर में दो खिलाड़ी है जो सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

और वह दो खिलाड़ी हैं इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के वनडे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन यह दोनों खिलाड़ी बहुत जल्द सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली लिस्ट में ऊपर आ रहे हैं मुझे डर है कहीं यह मेरा रिकॉर्ड ना तोड़ दे पर यह ऐसा करते हो तो मुझे खुशी होगी।

पढि़ए-MS धोनी ने कहा- ये होती है बल्लेबाजी जिसके सामने बड़े से बड़े गेंदबाज भी हैं बेअसर, नाम है चौंकाने वाला

रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में अभी तीसरे नंबर पर मौजूद है अगर रोहित शर्मा अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो यकीनन वह Chris Gayle के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Related News