img

ईडी की निरंतर कार्रवाई और राजनीतिक हलचल के बीच सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की अहम बैठक बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर हुई। मीटिंग की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें सीएम मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद विशेषज्ञों का कहना है कि हेमंत सोरेन इस्तीफा देने के बजाय ईडी के अगले कदम का इंतजार करेंगे।

मीटिंग के बाद बाहर निकले कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि आज भी हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं और आने वाले दिनों में भी वो ही सीएम रहेंगे। मीटिंग में 43 विधायक थे, 43 विधायकों में बात यही आई कि हेमंत जी आज भी मुख्यमंत्री हैं।

दरअसल ईडी की तरफ से जमीन घोटाला मामले में सातवां समन मिलने के बाद से ही इस बात की चर्चा हो रही थी कि सोरेन इस्तीफा देंगे और अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाएंगे। हालांकि सोरेन ने इस्तीफा नहीं दिया।

खबर के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर विशेष चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखी और अपने विधायकों को उससे अवगत करवाया इसके बाद सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति अपना पूरा विश्वास जताया। 

--Advertisement--