अमेरिका पर कब्जा कर रहे इस देश के नागरिक, राष्ट्रपति बाइडेन ने किया ये बड़ा दावा

img

न्यूयॉर्क॥ क्या अमेरिका जैसे देश पर कोई कब्जा कर सकता है, अगर आप की राय है नहीं तो आप गलत हैं। क्योंकि वहां के राष्ट्रपति का खुद ये कहना है कि अमेरिका पर कब्जा हो सकता है। कब्जा करने वाले का नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे और गुस्सा आ जाएगा। क्योंकि ये गंदा आरोप वहां के राष्ट्रपति लगा रहे हैं।

USA

जानकारी के मुताबिक अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चार फरवरी को वाइट हाउस में नासा के वैज्ञानिक डॉ। स्वाति मोहन से एक औपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें ऐसा लगता है भारतीय मूल के लोग, अमेरिका पर कब्ज़ा कर रहे है। ये टिप्पणी भारतीय मीडिया में काफी चर्चित हो रही है परन्तु इसके मायने सच से बहुत परे हैं।

वाशिंगटन डीसी में बसे श्रीकांत कहते हैं कि अमेरिका राष्ट्रपति की ये टिप्पणी दिखाती है कि वो हकीकत से कितने बेखबर हैं। अमेरिका में भारतीय सिर्फ एक प्रतिशत हैं। ऐसे में अमेरिका में इमीग्रेशन विरोधियों के लिए ऐसे गैर-ज़िम्मेदाराना टिप्पणियां काफी कारगर साबित होगी।

कई बार दे चुके हैं विवादित बयान

अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन इससे पहले भी भारतीयों को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं। 2008 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले, जब वह बराक ओबामा के उपराष्ट्रपति के रूप में चुनाव लड़ रहे थे, बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका में शायद ही कोई ऐसा स्टोर हो जहां आपको भारतीय एक्सेंट वाले नौकर न मिलें। इस बयान की भी बहुत आलोचना हुई थी।

Related News