नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत, Modi Sarkar ने तेल सस्ता करने के लिए की ये बड़ी कटौती

img

भारत में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार बहुत ज्यादा परेशान हैं। तो वहीं इस महंगाई को रोकने के लिए सरकार (Modi Sarkar) ने अहम फैसला लिया है। नागरिकों को राहत देने के लिए सरकार के प्रयास लगातार जारी हैं।

pm modi

जानकारी के मुताबिक बीते 8 अक्टूबर की देर रात्रि मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने कुछ खाद्य तेल के इंपोर्ट पर लगने वाले टैक्स में भारी कटौती की थी। जानकारों का कहना है कि यदि कटौती का पूरा फायदा जनता को मिला तो तेल के भावों में पांच से छः रुपए प्रति लीटर तक की कमी आएगी।

आपको बता दें कि आयात शुल्क में पिछले एक महीने में ये दूसरी कटौती है। भारतीय हुकूमत ने बीते तीस सितंबर तक कच्चे पाम तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 30.25 से घटाकर 24.7 % कर दिया है जबकि रिफाइंड पाम तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 41.25 % से घटाकर 35.75 % कर दिया गया है। रिफाइंड सोया तेल और सनफ्लावर ऑयल पर इम्पोर्ट ड्यूटी भी सितंबर के अंत तक 45 % से घटाकर 37.5 % कर दिया गया है।Modi Sarkar

आशा है कि इस कटौती का फायदा आम नागिरकों को मिलेगा और पर्व से पहले उन्हें खाने के तेल के लिए कुछ कम खर्च करना पड़ेगा। हमारा देश रसोई तेलों का विश्व का सबसे बड़े आयातक देश है। रसोई तेल की आवश्यकताओं को दो तिहाई हिस्सा इंपोर्ट के जरिए ही पूरा ही किया जाता है। ऐसे में तेल के दाम को कम करने के लिए आयात शुल्क में कटौती ही सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है और इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने ये कदम उठाया है।Modi Sarkar

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बल्ले बल्ले, सीएम धामी ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
रिस्क लेने में माहिर होते हैं इन राशियों के जातक, देखें क्या आपकी भी राशि है इनमें
Judiciary : हाई कोर्ट के सीनियर जज के रूप में किसने शपथ लिया
नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत, मोदी सरकार ने तेल सस्ता करने के लिए की ये बड़ी कटौती
Related News