कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का दावा, कहा- मैं सिंधिया को चुनाव जिताने के लिए वोटर्स को धमकाता था

img

नई दिल्ली॥ शिवराज सरकार में पूर्व मंत्री के ओहदे पर रहे सज्जन वर्मा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Scindia) पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सिंधिया (Scindia) को लेकर कई दावे किए। सज्जन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव जब सिंधिया (Scindia) तथा कैलाश विजयवर्गीय लड़ते थे तो मैं सिंधिया (Scindia) को जिताने के लिए भरसक प्रयास करता था, इस दौरान ने वोटर्स को धमका कर मतदान करवाते थे।

भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय को हराने में हमारी अहम भूमिका रहती थी। सज्जन सिंह ने कहा कि ग्वालियर से सिंधिया (Scindia) का रिश्ता नकली है। उन्होंने इस दौरान 22 अगस्त को ग्वालियर में होने वाले सिंधिया (Scindia) के संबोधन पर भी तंज कसा। कहा इस दिन अतिथि शिक्षक भी ग्वालियर में जमकर प्रर्दशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि क्या सिंधिया (Scindia) खेमे के मंत्रियों के पिछले कार्यकाल की जांच होगी। इस दौरान सिंधिया (Scindia) के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उन्होने कहा कि कोरोना की क्या भिन्न-भिन्न गाइडलाइन हैं। राजा-महाराजाओं के लिए भिन्न-भिन्न नियम हैं और आम रियासतों के लिए अलग नियम हैं।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सिंधिया (Scindia) को क्वारंटाइन हो जाना चाहिए। हालांक खुद के केयरटेकर के कोरोना संक्रमित होने पर उन्होंने कहा कि घर के बाहर से ही केयरटेकर को हॉस्पिटल भेज दिया गया था मैं उसके संपर्क में नहीं आया था।

 

Related News