CM योगी ने दी चेतावनी कहा राम मेरी व्यक्तिगत आस्था, विपक्ष इसमें दखल न दे

img

www.upkiran.org

लखनऊ ।। Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath दीपावली के मौके पर आज राम नगरी अयोध्या के मशहूर हनुमानगढ़ी में पूजी की। उसके पश्चात मुख्यमंत्री Yogi Adityanath भागवान श्री राम ते दर्शन करने भी गए, जहां मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने विपक्षों पर बड़ा बम फोड़ा।

पढ़िए- अखिलेश ने खेला राजनीतिक दांव, कहा गठबंधन नहीं अकेले लड़ेंगे चुनाव और बोले…

पढ़िए- कांग्रेस की इस रणनीति ने उड़ा दिए BJP के होश, गुजरात गया हाथ से 

Yogi Adityanath ने कहा है कि भगवान राम उनकी पर्सनल आस्था है और इसमें विपक्ष को दखल देने का कोई हक नहीं है। ANI रिपोर्ट के अनुसार, Yogi Adityanath ने कहा कि एक मुख्यमंत्री होने की वजह ये उनका फर्ज है कि यूपी के सभी जिलों और शहरों के विकास पर ध्यान दें, इसके लिए Yogi Adityanath प्रतिबद्ध भी हैं।

पढ़िए- PM मोदी के इस मंत्री ने लालू के साथ की गुप्त मुलाकात, बन रही बड़ी रणनीति

Yogi Adityanath ने आगे कहा है कि दूर-दूर से हजारों के तादाद में श्रद्धालु राम जन्म भूमि के दर्शन करने आते हैं। ऐसे में मेरा फर्ज बनता है कि सफाई और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें और यही सब देखने योगी राम जन्म भूमि गए थे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/10476

 

 

Related News