सीएम अमरिंदर ने की मोदी सरकार की तारीफ, धारा 370 के बाद अब इस फैसले का किया समर्थन

img

अमृतसर ।। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोदी सरकार की एक बार फिर प्रशंसा की है। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ की नियुक्ति का समर्थन किया है।

उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद सृजन करने का ऐलान सराहनीय है। ये देश की रक्षा सेनाओं के कमांड ढांचे को मजबूत बनाने वाला महत्वपूर्ण कदम है।

पढ़िए-पाकिस्तान सरकार एक के बाद एक कर रही बड़ी कार्रवाई, विपक्ष पर मंडराया बड़ा खतरा…

सीएम ने कहा कि काफी देर से उठ रही इस मांग को पूरा करने का केंद्र का फैसला सराहनीय है। कारगिल युद्ध के संदर्भ में तत्कालीन यूपीए सरकार ने सबसे पहले यह प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि यह कदम भारतीय सेनाओं के कमांड व कंट्रोल सिस्टम को सुधारने के लिए सहायक सिद्ध होगा।

सीएम ने कहा कि CDS का सुझाव UPA सरकार के वक्त साल 2009 में नरेश चंद्रा कमेटी ने स्थायी रूप में स्टाफ कमेटी के प्रमुखों का चेयरमैन लगाने के तौर पर पेश किया था। उन्होंने कहा कि चाहे ये फैसला उस समय लागू नहीं किया जा सका, लेकिन यह महसूस किया जाता रहा है कि ऐसे पद को सृजित करने से रक्षा सेनाओं में और ज्यादा तालमेल व एकजुटता होगी।

सीएम ने कहा कि CDS से तीनों ही रक्षा सेनाएं थल सेना, जल सेना और वायु सेना के एकजुट होने से उनकी ताकत और बढ़ेगी। CDS के रक्षा सेनाओं से संबंधित मामलों में मोदी सरकार के सलाहकार की भूमिका निभाने की संभावना है, जो एक पेशेवर संस्था के तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में मोदी सरकार को अपनी सलाह दिया करेगा।

फोटो- फाइल

Related News