CM ने दिए यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश, कहा-बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के सड़कों पर न दौड़ें वाहन

img

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी हर संभव प्रयास और यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये गये हैं। सीएम ने सड़क सुरक्षा पर विशेष बल देते हुये एक्सप्रेस-वे, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग की सड़कों, नगर मार्गों एवं अन्य सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये हैं।

CM YOGI

मुख्यमंत्री की अपेक्षा के क्रम में शासन द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस की नीति के तहत यातायात पुलिस, परिवहन, भूतत्व एवं खनिकर्म, जीएसटी और विभागीय कर्मियों द्वारा अवैध वसूली का प्रकरण सामने आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं।

प्रदेश के गृह विभाग द्वारा इस संबंध में सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, चारो कमिश्नरेटों के पुलिस आयुक्तों, सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं जिसकी सूचना सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अनुपालनार्थ भेजी गयी है।

उक्त जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण, पार्किंग तथा अवैध रूप से संचालित ऑटो, टैक्सी, बस स्टैण्ड के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि फिटनेस प्रमाण-पत्र के बिना कोई भी वाहन जैसे कि स्कूल बस, प्राईवेट बस, परिवहन विभाग की बसे, प्राईवेट बसें आदि का संचालन नहीं किया जायेगा।

यातायात नियमों के संबंध में प्रचार-प्रसार हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगाये जाने तथा एफएम रेडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दिये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने और सड़कों पर स्टंट न करने हेतु जन-जागरूकता भी फैलाएं।

Related News