मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा, दिल्ली में अब इन लोगों को मिलेगा मुफ्त में मकान

img

नई दिल्ली॥ सीएम केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सभी 48 हजार झुग्गी वासियों को आश्वासन दिया कि झुग्गी को नहीं हटाया जाएगा। जब भी झोपड़ियां हटाई जाएगी, उससे पहले पक्का मकान मिलेगा। दिल्ली सीएम ने कहा कि जब तक आपका यह भाई, जब तक आपका ये बेटा जिन्दा है, आपको हम किसी भी हालत में उजड़ने नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि इन लोगों की दिल्ली सरकार मुफ्त में घर दे सकती है, रहने के लिए।

kejriwal

मोदी सरकार के विशेष प्रोविजन एक्ट, ड्यूसीब एक्ट, ड्यूसीब पॉलिसी तथा ड्यूसीब प्रोटोकाल 4 कानून हैं, जो कहते हैं कि किसी भी झुग्गीवाले को हटाया जाएगा, तो पहले उसको पक्का मकान दिया जाएगा। बीते सत्तर सालों में कई पार्टियों की सरकारों ने दिल्ली की प्लानिंग ठीक से नहीं की, उन्होंने गरीबों के लिए घर नहीं बनाए। साथ ही, जब तक कोविड-19 ठीक नहीं हो जाता, तब तक झुग्गी हटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, कहीं ऐसा न हो यह इलाके कोरोना के हॉट स्पॉट न बन जाएं।

केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि मोदी सरकार ने कोर्ट में पॉजिटिव एफिडेविट दिया है, उसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार, रेलवे और अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री, तीनों मिलकर अगले 4 सप्ताह में इसका समाधान निकालेंगे। यह भी एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर हमें राजनीति करने की बजाय, सबको मिल कर काम करना चाहिए।

दिल्ली सीएम ने सदन में कहा कि ये आदेश हुआ है कि 48 हजार झुग्गियों को 3 महीने के अंदर तोड़ा जाए। मेरा अपना यह मानना है कि यह महामारी का दौर चल रहा है और इस महामारी के दौर में 48 हजार झुग्गियों को तोड़ना सही नहीं होगा, जब तक कोरोना ठीक नहीं हो जाता, तब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, नहीं तो कहीं ऐसा ना हो कि यही इलाके कोरोना के हॉटस्पॉट बन जाएं और केवल वही, नहीं वहां से कोरोना दिल्ली के बाकी हिस्सों में न फैलने लगे।

Related News