इस राज्य के सीएम ने कहा मोदी है तो मंदी है, मचा हड़कंप

img

जयपुर॥ सीएम अशोक गहलोत ने सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे सरकारी कार्यक्रमों के तीसरे दिन बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित हुए कॉन्क्लेव में औद्योगिक विकास नीति 2019, राजस्थान निवेश प्रोत्साहान योजना, सीएम लघु उद्योग प्रोत्साहान योजना, सौर ऊर्जा नीति और पवन एवं हाईब्रिड ऊर्जा नीति 2019 पांच योजनायें लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी पर सीधा तंज कसा और कहा कि मोदी है तो मंदी है।

उनका आशय था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन नीतियों पर देश को अहम की भावना से चला रहे है उन नीतियों से देश का सामाजिक, आर्थिक और धरातलीय विकास का कबाड़ा हो रहा है। गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की नीतियों को भूलाकर लोकतंत्र का मजाक उड़ा दिया है जबकि लोकतंत्र में सबकी बात सुनी जाती है और कहते यह है कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है।

उन्होने कहा कि सीेएम ने पीएम मोदी की ज्ञानता पर भी प्रश्न खड़ा किया और कहा कि भारत के प्रधानमंत्री होने के बावजूद उन्होने अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए प्रचार अबकी बार ट्रंप सरकार प्रचार कर विदेश नीति की समझ खोई है। गहलोत यही नहीं रूके पिछली भाजपा की राजे सरकार पर आरोप लगाये कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को गोल्ड कॉइन साबित होने वाली बाडमेर में रिफाइनरी की सौगात दी थी जिसे पूरे पांच साल तक लटकाये रखा।

पढ़िए-इस ट्रेन के साथ अचानक हुआ भीषण हादसा, देखते ही देखते इतनी बोगियां जलकर खाक, 100 से ज्यादा यात्री, मचा बवाल

केन्द्र सरकार को इसमें सहयोग करना चाहिए पर पीएम मोदी हिटलर की तानाशाही नीति पर काम कर रहे है वह भी एक ही वर्ग के बारे में सोचते रहते है उन्होने कहा कि कश्मीर में चार महीने से नेता जेल में बंद है और पूरे देश में एनआरसी को लेकर आग लगी हुई है फिर मोदी और शाह हिटलर की आवाज में आवाज मिलाने की अलोकतांत्रिक नीति पर चलने की बेमानी कोशिश कर रहे है।

Related News