CM बोले बेहद शर्मनाक, हस्तक्षेप के बाद थाना प्रभारी के खिलाफ दर्ज किया गया आपराधिक मामला

img

रांची, 28 जुलाई। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद बरहेट थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निदेश दिया गया है।

jharkhand crime barhet

थाना प्रभारी पर एक युवती के साथ मारपीट करने का आरोप है। मुख्यमंत्री ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया था।

 

आपराधिक मामला दर्ज होगा

मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने बताया कि बरहेट थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी इंस्पेक्टर हरीश पाठक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने एवं स्पीडी ट्रायल के जरिये त्वरित न्याय दिलाने का निदेश दिया गया है। झारखण्ड पुलिस सदैव जनता के लिए और जनता के साथ है।

क्या था मामला

मुख्यमंत्री से वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि बरहेट थाना प्रभारी एक दलित लड़की से कैसे पेश आ रहें हैं। वीडियो में थाना प्रभारी को युवती के साथ सरेआम मारपीट करते और गाली देते दिखाया गया था।

मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री सोरेन ने उपायुक्त पलामू और झारखण्ड पुलिस को पलामू के पाटन प्रखंड स्थित सिक्कीकला निवासी ललिता देवी और उनकी बेटियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार की जांच करने का निदेश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा उपायुक्त पलामू को कहा है कि पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाएं एवं अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई करें।

योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा

मुख्यमंत्री को उपायुक्त पलामू ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच हेतु कहा गया है। लाभुक को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

दुष्कर्म का हुआ प्रयास

मुख्यमंत्री को वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि पाटन प्रखंड स्थित सिक्कीकला गांव निवासी ललिता देवी एक विधवा है और रसोइया है। उनके घर में अपराधी घुसकर उनको और उनकी दो बेटियों को पीटते हैं और दुष्कर्म करने की कोशिश में कपड़े फाड़ देते है। हिंसा की यह पहली वारदात नहीं है।

Related News