एक्शन मोड में सीएम शिवराज, आज से लगेगी अफसरों की क्लास

img

उपचुनाव में जीत के बाद बहुमत हासिल कर चुके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब पूरी तरह से एक्शन मोड पर है। आज यानि शुक्रवार से सीएम शिवराज सिंह चौहान एक विभाग समीक्षा बैठक करेंगे। आज सहकारिता विभाग की समीक्षा के साथ सीएम की बैठकों का आगाज हो जाएगा। समीक्षा बैठक में आगामी रोड मैप और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर चर्चा करने के साथ सीएम शिवराज शिवराज विभागों से बजट के उपयोग की जानकारी भी लेंगे।

सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों से एक दो और तीन साल का वर्क प्लान मांगा है। आज से सीएम शिवराज हर विभाग के साथ इसी वर्क प्लान पर चर्चा करेंगे। एक महिने तक चलने वाली बैठकों के बाद सीएम मॉनिटरिंग भी करेंगे, ताकि बैठकों में तय फैसलों को ग्राउंड जीरो पर उतारा जा सके। सीएम ने सभी मंत्रियों को हर सोमवार को अपनी विभाग की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए है।

इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान आज धर्मांतरण विरोधी कानून की बैठक भी लेंगे। बैठक में सीएम कानून को लेकर बने ड्राफ्ट पर चर्चा करेंगे। बताते चले कि आगामी विधानसभा सत्र में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पेश होगा। उल्लेखनीय है कि तीन साल बाद 2023 में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में सीएम शिवराज शार्ट टर्म और लांग टर्म प्लान से अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना चाहते है।

 

Related News