लॉकडाउन में फंसे लोगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा फैसला, ये कदम उठाएगी सरकार

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गयी। बता दें की प्रवासी मजदूरों के लिए भी सरकार ने बताया था कि जो जहां पर है वहीं रहे, सबके खाने पीने का आरेजमेंट किया जाएगा। हालांकि की बहुतेरे मजदूर अपने गांवों की ओर कूच कर गए, लेकिन कुछ प्रवासी मजदूर अभी भी फंसे रह गए।

Shivraj

इस बीच शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया है कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को सरकार मध्यप्रदेश वापस लाएगी। अब इसके साथ ही सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की सूचना इकट्ठा करने की तैयारी शुरू कर दी है। मजदूरों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने यूपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात की है। और सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों ने शिवराज सिंह चौहान को सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

इसके साथ ही सरकार अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए उनके घरवालों को मध्यप्रदेश से जाने की अनुमति भी देगी। वहीं मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों के फंसे हुए मजदूरों को भी उनके प्रदेशों भेजे जाने की तैयारी है। इसके साथ ही सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश के दूसरे जिले में फंसे मजदूर भी अपने गृहजनपद लौट सकेंगे।

पढि़ए-अगर कनाडा के नागरिक अभिनेता अक्षय कुमार हिंदुस्तानी हैं तो सोनिया गांधी क्यों नहीं?

Related News