सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित, लोगों से की ये बड़ी अपील

img

उत्तराखंड॥ सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। आज कोविड-19 जांच कराने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद वो होम आइसोलेशन में चले गए हैं।

Chief Minister Trivendra Singh Rawat

अपने कोविड-19 संक्रमित होने की सूचना सीएम ने ट्वीट कर सार्वजनिक की। उन्होंने ट्वीट किया, “आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और लक्षण भी नहीं हैं। अतः चिकित्सकों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।”

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज दोपहर सीएम आवास पर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के बारे में मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की, ताकि अगले महीने वैक्सीन मिलने पर वैक्सीनेशन कार्य को सुगमता के साथ शुरू किया जा सके।

राज्य में इतने नए मामले सामने आए

तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के 620 नए मामले सामने आये और 9 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक 84,689 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 1384 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक कुल 76,223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 6062 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

 

Related News