कमान संभालते ही एक्शन में नजर आये CM, अफसरों से मांगे ये तीन प्लान, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

img

लखनऊ। शपथ ग्रहण के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में नजर आ रही हैं और जनता से किये गए वादों को अमली जमा पहनाने में जुट गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम ने उनसे 100 दिनों, 6 महीने और साल भर का रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया ताकि बीजेपी के संकल्प पत्र को जल्द से जल्द लागू किया जा सके।

Cm Yogi in action

अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से काम में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके विभागों में जो भी पद खाली पड़े हैं, उनका डाटा तैयार करें। मीटिंग के दौरान ही उन्होंने जीरो टॉलरेंस की बात भी कही। सीएम ने संकल्प पत्र को तीन तरह के इन रोड मैप के जरिए पूरा करने की बात पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने जो काम हो रहा है, उसकी मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 के सभी संकल्प बिंदुओं को 5 वर्षों में लक्ष्यवार ढंग से पूरा किया जाए। प्रत्येक विभाग 100 दिन, 6 माह और वार्षिक लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पूरा करे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नोडल अफसर प्रभारी मंत्रियों के साथ प्रत्येक माह जिले का दौरा करें। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के खाली पदों पर भर्ती से जुड़े मामलों को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाये और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए 10 प्राथमिक सेंटर को चिन्हित किया जाये।

Related News