CM Yogi Adityanath : पुलिस की लापरवाही ने ली युवक की जान, सीएम योगी को सवालों के लाल घेरे में लाने का काम कर रही यूपी पुलिस

img

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव Unnao जिले का एक ऐसा सर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath का दावा सभी अपराधी प्रदेश के बाहर या जेल के अंदर, पुलिस के भय से छोटे अपराधी थानों में तख्ती लेकर पहुंच रहे जमीनी हकीकत क्या??

आपको बता दे की, आलम ये है की, असली हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath लगातार दावा करते चले आ रहे हैं कि हमारे राम राज्य में सभी अपराधी Criminal प्रदेश छोड़कर भाग जाएं या फिर जेलों में अपने आप को कैद कर ले यदि छोटे-मोटे जो भी अपराधी हैं।

वह पुलिस की सक्रियता पूर्ण कार्यशैली से दहेल कर अपने गालों में तख्ती लटका कर पुलिस के सामने नतमस्तक हो रहे हैं यदि यह सभी दावे प्रदेश के मुखिया के सत्य हैं या झूठ हैं इसके लिए जनपद में बीते तीन महीनों में घटित अपराधिक घटनाओं पर नजर डालनी पड़ेगी जघन्य अपराधिक घटनाओं की हकीकत देखनी पड़ेगी जहां पर केवल पुलिस की शिथिलता के चलते कई हत्याएं हो चुकी हैं।

चाहे वह बांगरमऊ में मासूम बच्ची की मौत death of an innocent child हो या पुरवा कोतवाली क्षेत्र में पत्नी के द्वारा पति की हत्या killing हो आज फिर असोहा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या murder of young man हुई है क्योंकि पहले ही पुलिस को अपनी हत्या होने की आशंका व्यक्त करते हुए लिखित तौर पर तहरीर दी थी और कांटा के कार्रवाई अमल में लाई जाए नहीं तो किसी भी दिन यह लोग हत्या the killing कर सकते हैं मेरी लेकिन पुलिस गूंगी police dumb बहरी मौन होकर अपनी मस्ती Fun में बनी रही ऐसी स्थिति में क्या कहा जाए कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ Chief Yogi Adityanath के दावे सत्य हैं या फिर पुलिस मुख्यमंत्री के आदेशों Chief Minister’s orders और निर्देशों instructions का परिपालन नहीं कर रही है।

जमीनी हकीकत ground reality देख कर फैसला आम जनता स्वयं कर लेगी लेकिन जो घटना हुआ थाना क्षेत्र में घटित हुई है वह कुछ इस प्रकार से रही शनिवार की रात काथा ग्राम में आम रास्ते में की गई हत्या killing को लेकर जहां गांव में दहशत का माहौल है वहीं पर असली हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि शनिवार की रात मस्जिद के सामने आम रास्ते में सरेआम रात लगभग 10:00 बजे गिरोह बंद हमलावरों ने एक किसान की उस समय पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी जब वह अपने खेत में पानी लगाने जा रहा था हत्या के पीछे गत मई माह में आसनाई को लेकर हुए झगड़े का मामला बताया जा रहा है।

जानकारों की माने तो गुड्डू लोध Guddu Lodh पुत्र लिलोरी उम्र लगभग 35 वर्ष बाहर रहकर नौकरी करता है गत दिनों वह खेत में धान की रोपाई करने के लिए घर आया हुआ था परिवारी जनों family members के मुताबिक शनिवार की शाम लगभग 9:00 बजे रात व खेत की ओर जा रहा था अभी वह अपने खेत पहुंच नहीं पाया था इसके पहले ही रास्ते में पहले से खड़े अराजक तत्वों ने पुरानी रंजिश के चलते गिरोह के साथ घात लगाकर गुड्डू के ऊपर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना की सूचना Information पाकर कई थानों की पुलिस वअधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के लिए दबिस देना प्रारंभ कर दिया।

वहीं पर पूछने पर परिवारी जनों ने गांव के ही संदीप कुलदीप पुत्र संतराम व संत राम पुत्र अयोध्या को नामजद कर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें एक व्यक्ति अज्ञात भी दर्ज किया गया पुलिस ने रात में ही आरोपितों में एक व्यक्ति व सहयोग के रूप में उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि मूल रूप से घटना में शरीक लोगों तक पहुंचने में पुलिस को पसीने छुड़ाने पड़ रहे हैं ग्रामीणों का मानना है कि इस समय गांव में कुछ युवकों का गिरोह घूम घूम कर अपराध कर दहशत का माहौल पैदा कर रहा है तथा मौका पाते ही अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाता है।

घटी घटना के पीछे ग्रामीण बड़े पैमाने पर गांव में हो रही गांजे की बिक्री को मान रहे हैं ग्रामीणों का कहना है की घटना में शामिल लोगों को यह सही रूप से पकड़ा न गया तो और किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है सरे आम आम रास्ते पर हुई हत्या को लेकर ग्रामीणों में दहशत व रोष व्याप्त है।

इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष राज कुमार ने बताया की नामित अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है अति शीघ्र ही अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे रविवार के दिन घटनास्थल से आरोपित के घर तक पुलिस खाक छानती रही तथा कई लोगों के घरों पर दबिश दी लेकिन सारे लोग घरों से नदारद मिले वहीं पर घटना को लेकर ग्रामीणों में सारा दिन दहशत का माहौल बना रहा।

परिजनों की चीख पुकार दहले ग्रामीण

रविवार की दोपहर गुड्डू लोध का शव जैसे ही गांव पहुंचा गांव में कोहराम मच गया जवान पुत्र के मौत से परिवार जहां पूरे सदमे में रहा वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा जो शव को देखता उसकी आंखें नम हो जाती है
किसी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी तथा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया।

पुलिस की लापरवाही से बढ़ती जा रही हत्या की घटनाएं

यदि सूत्रों की माने तो पुलिस की लगातार बनी शिथिलता से जघन्य हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही चाहे बांगरमऊ में मासूम बच्ची की हत्या हो या इससे पूर्व पुरवा कोतवाली क्षेत्र में पत्नी द्वारा पति की हत्या आज फिर असोहा थाना के गांव में गुड्डू की हत्या जिसपर बताया जाता हैं मृतक हत्या होने का अंदेशा जताते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने गंभीरता नही दिखाई जिससे युवक की हत्या हो गई यदि पुलिस सक्रियता दिखाती तो गुड्डू की हत्या नही होती वह जीवित होता।

today’s Horoscope / आज का राशिफल : ये 3 राशियों के लोग बहुत बचकर पार करें समय, अतिआत्मविश्वास की भावना से ग्रसित रहेंगे

road accident : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, तीन दर्जन घायल

Bundelkhand Expressway latest update : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता को लेकर सोशल-मीडिया पर जंग जारी, मंत्री नंदी ने ऐसे किया बचाव

Related News