CM योगी ने किया ऐलान, कोरोना से पूरी तरह मुक्त हुआ उत्तर प्रदेश का ये जिला

img

लखनऊ॥ राज्य के सीएम योगी ने आज को ऐलान किया है कि उप्र के पूर्वी हिस्से का शहर गोरखपुर कोविड-19 आपदा से मुक्‍त हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के स्वास्थ्य अफसरों एवं लोगों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।

स्वस्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में एक्टिव केसों की संख्या अक्टूबर से 100 से नीचे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज पूरे यूपी में एक्टिव केस सिर्फ 92 रह गए हैं। प्रदेश ने बीते 24 घंटों में सिर्फ पांच नए कोरोना केस दर्ज किए गए और एक की मृत्यु हो गई।

सीएम योगी ने दी ये गुड न्यूज

मुख्यमंत्री योगी ने कू पर पर लिखा कि महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की पावन भूमि गोरखपुर में आज कोविड-19 केसों की संख्या शून्य हो गई है। ये उपलब्धि जिला प्रशासन की चौकन्नी भागीदारी, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और माननीय और समर्पित जनप्रतिनिधियों और गोरखपुर के निवासियों के अनुशासित सहयोग के कारण मुमकिन हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी गोरखनाथ मठ के मुख्य पुजारी हैं और गोरखपुर उनका संसदीय क्षेत्र है। उन्होंने पार्टी के लिए 19 साल तक संसद में गोरखपुर का प्रतिनिधित्व किया, मगर 2017 में यूपी के सीएम के रूप में पदभार संभालने के बाद सीट छोड़ दी थी।

Related News