महामारी से लड़ाई के बीच सीएम योगी की बड़ी पहल, लाखों गरीब असहाय लोगों तक पहुंचा रही भरपेट खाना

img

कोरोना महामारी के बीच गरीबों को राहत देने के लिए योगी सरकार ने बड़ी पहल की है। दरअसल, सीएम योगी ने राज्य के गरीबों का पेट भरने का अभियान आरम्भ किया है। राज्य के एक लाख से अधिक जरूरतमंदों तक रोजाना पेटभर खाना पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 67 जनपदों में 263 कम्युनिटी किचन की स्थापना की है।

cm yogi

जानकारी के मुताबिक इन सरकारी कम्युनिटी किचन के जरिए फूड पैकेट लोगों तक फ्री में पहुंचाए जा रहे हैं। इस मुहिम में प्राईवेट संस्थाएं भी सरकार का सहयोगी कर रही हैं, जिन्होंने भिन्न-भिन्न जनपदों में 60 से ज्यादा कम्युनिटी किचन शुरू किए हैं।

लाखों जरूरतमंदों तक पहुंच रहा भोजन

महामारी की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है। इस फैसले के साथ ही राज्य के सीएम ने निर्देश दे दिया था कि किसी को भी खाने की कमी नहीं होनी चाहिए। सामुदायिक किचन शुरू कर जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट पहुंचाए जाएं। इस पर लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर सहित 67 जनपदों में सरकार ने कम्युनिटी किचन योजना शुरु की है। बता दें कि गरीब, मजदूर, ठेला और रेहड़ी व्यवसायियों से जुड़ी इस योजना की जिम्मेदारी कृषि उत्पादन आयुक्त को सौंपी गई है।

 

Related News