मुख्यमंत्री योगी ने देर रात बुलाई अफसरों की उच्च स्तरीय बैठक, डीएम-एसपी को दिए ये सख्त आदेश

img

यूपी में चुनावी माहौल बनने से पहले निरंतर बढ़ रहे अपराध की घटना ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। गोरखपुर एवं राजधानी लखनऊ की वारदातों के बाद सीएम योगी ने देर शाम अफसरों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।

CM YOGI

कहा जा रहा है कि इस उच्च स्तरीय बैठक में लॉ एंड ऑर्डर पर मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों से फीडबैक लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार देर शाम को लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशान्त कुमार भी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में सभी जनपदों के जिलाधिकारी और एसपी को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ा गया था। मुख्यमंत्री ने इस दौरान निर्देश दिया कि बड़े अफसर बिना बताए फील्ड का दौरा करें।

तो वहीं उप्र मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी मारपीट जैसी घटनाओं का फौरन निस्तारण करें। वहीं मुख्यमंत्री उप्र ने सभी जिला अधिकारियों को जनसुनवाई करने का भी निर्देश दिया। बता दें कि गोरखपुर हत्या कांड के बाद लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार की खूब किरकिरी हुई है।

Related News