बड़ी उपलब्धि- सीएम योगी ने किया ऐसा काम कि 2.84 लाख लोग मुख्यमंत्री को दे रहे दुआएं

img

लखनऊ॥ उप्र की वर्तमान सरकार ने बीते 4 वर्षों में बहुत विकास के कार्य किये हैं। यहां के जिन गांवों में वर्षों से बिजली नहीं पहुंची थी, वहां के घरों को प्रदेश सरकार ने 4 बरस में बिजली देकर जगमग कर दिया है। योगी सरकार ने सिर्फ बिजली ही नहीं पहुंचाई बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में तय रोस्‍टर के अनुसार बिजली की सप्‍लाई भी सुनिश्चित की है।

CM YOGI

जानकारी के मुताबिक इन गाँवों को 18 से 22 घंटे और शहरों को 24 घंटे बिजली सप्लाई के रोस्‍टर को जमीन पर उतारा। अब राज्‍य सरकार का यह कहना है कि चार साल में सौभाग्‍य योजना के तहत 1.4 लाख से ज्यादा राजस्व ग्राम एवं 2.84 लाख ज्यादा मजरों में रोशनी पहुंचाई।

आपको बता दें कि शहरों में 24 घंटे और गांव देहात के इलाकों में 48 घंटे में ट्रांसफार्मर मरम्मत का कार्य पूरा करने का लक्ष्‍य तय किया। योगी सरकार ने बताया कि यहां सौभाग्य योजना के अंतर्गत फ्री बिजली कनेक्शन देकर प्रदेश के 1.38 करोड़ से ज्यादा घरों का अंधेरा दूर किया गया। सर्वाधिक बिजली कनेक्‍शन देने के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहले नंबर पर रहा है।

 

Related News