Election 2022 से पहले मुख्यमंत्री योगी देने वाले हैं खुशखबरी, कल कर सकते हैं Basic Education Employees के लिए ये बड़ा ऐलान

img

2022 के यूपी इलेक्शन (Basic Education Employees) से ठीक पहले योगी सरकार उपहारों की बारिश करने जा रही है। पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा के पश्चात अब सीएम योगी प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों, रसोइयों एवं टीचरों को वेतन देने की तैयारी में है. सीएम योगी 29 दिसंबर यानि कल को शिक्षामित्रों रसोइयों और प्रशिक्षकों का वेतन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं।

cm yogi - Assembly Election 2022

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी का 29 दिसंबर को रसोइयों और प्रशिक्षकों के साथ संवाद प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वैज्ञानिक सम्मेलन केंद्र यानी केजीएमयू में हो रहा है। (Basic Education Employees)

कितनी बढ़ेगी सैलरी

बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. राज्य में शिक्षामित्रों के मानदेय में 1500 रुपए, प्रशिक्षकों के एक हजार रुपए, केजीबीवी के प्रधान रसोइयों और रसोइयों के मानदेय में एक हजार रुपए और रसोइयों के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि का प्रस्ताव है। (Basic Education Employees)

आपको बता दें कि मानदेय इजाफे से संबंधित सभी प्रस्ताव सरकार को नवंबर में भेजा गया था, जिस पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी से बातचीत में भी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. वर्तमान में राज्य में शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार रुपये, शिक्षकों का सात हजार रुपये, रसोइया को डेढ़ हजार रुपये और केजीबीवी प्रमुख का 7971 और खाना बनाने वाले का 5848 रुपये का मानदेय है। (Basic Education Employees)

Night Curfew और पाबंदियों में बीच बेकाबू हुआ COVID-19, देश भर में एक दिन में आये 6 हजार से अधिक केस

पटना: शराबबंदी क़ानून के उल्लंघन में इतने लोग हो गए गिरफ्तार, होटल में की गई छापेमारी

यहां पति ने ब्वॉयफ्रेंड से करावाई बीवी की शादी, युवक ने कहा- वो खुश नहीं थी…

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रोहित को खलेगी इन दो क्रिकेटरों की कमी! जिता देते हैं हारा हुआ मैच

ATM में चोरी के लिए कर दिया ऐसा काम, हिल गए आस-पास के घर, फिर 16 लाख उड़ायें

Related News