सीएम योगी ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर दिया बड़ा बयान, कहा- मंसूबों को कुचलकर रख देंगे

img

लखनऊ ।। यूपी के सीएम योगी ने हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में शनिवार को पहली बार बयान दिया। उन्होंने तल्ख तेवर में कहा कि भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचलकर रख देंगे। किसी भी प्रकार की वारदात स्वीकार नहीं की जाएगी। जो भी इस घटना में सम्मि़लित होगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम योगी ने बताया कि हत्यारे जिस रूप में आए और सुरक्षा गार्ड से पूछकर कमरे में गए। उसके बाद हत्यारोपि़यों ने कमलेश तिवारी के साथ जलपान किया और उनके निजी सहायक और तिवारी के बेटे को कुछ सामान खरी़दने के लिए बाजार में भेज दिया। इसके बाद कमरे में जब वे अकेले हो गए तो उनकी हत्या कर दी गई।

पढि़ए-पीएम मोदी को लेकर हेमा मालिनी का चौंकाने वाला बयान, बताया- देश सुरक्षित है या नहीं?

योगी ने कहा कि, ये दहशत पैदा करने की शरा़रत है। इसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीन लोगों को गुजरात में और दो लोगों को यूपी में हिरासत में लिया गया है। शेष अन्य लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। निरंतर दबिशें दी जा रही हैं। इस हत्याकांड की जांच स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) को दे दी गई है।

Related News