CM योगी ने की UP पुलिस की प्रशंसा, बांध दिए तारीफों के पुल

img

उत्तर प्रदेश॥ जुर्म के मामले में देश में अव्वल रहने के आंकड़ों को दरकिनार करते हुए यूपी के सीेएम योगी ने शनिवार को दावा किया कि अनुशासन और मृद व्यवहार की बदौलत पुलिस आम लोगों का विश्वास जीतने में सफल हुयी है और एकीकृत आपात सेवा 112 लोगों में सुरक्षा की भावना और मजबूत करने में सहायक होगी॰

योगी ने यहां यूपी 100 परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉयल 112 एकीकृत आपात सेवा का शुभारम्भ करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य के सबसे बड़े पुलिस बल की नई शुरुआत प्रसन्नता का विषय है॰ बगैर भेदभाव से सभी को सुरक्षा उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है॰

पढि़ए-सीएम योगी का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी स्कूल में किया जाएगा प्रवर्तित

उन्होंने बताया कि वक्त के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली में अपेक्षित सुधार आया है॰ एक जमाने में पुलिस के रूखे व्यवहार से आमजन अपनी शिकायत दर्ज कराने में हिचकिचाते है लेकिन अब पुलिस के दोस्ताना व्यवहार ने यह हिचकिचाहट दूर की है जबकि आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई ने भी विशेषकर महिलाओं, व्यापारियों और बुजुर्गो के मन में सुरक्षा की भावना विकसित की है॰

सीएम योगी ने कहा कि पुलिस की बेहतर व्यवस्था का उदाहरण कुम्भ और चुनाव का सफल आयोजन है॰ प्रयागराज में कुम्भ और वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में सभी ने पुलिस के व्यवहार की प्रशंसा की॰ पुलिस ने हाल के दिनो में अपनी दक्षता का परिचय बखूबी दिया है॰

Related News