109 वर्षीय महंत को देखते ही CM योगी पहुंचे उनके पास, पूरी कर दी आस

img
गोरखपुर। शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में किया। रविवार को अपनी पारंपरिक दिनचर्या का पालन करते हुए ब्रह्म मुहूर्त में पूजा अर्चना की। उसके बाद दूर-दूर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। गोशाला में गायों को गुड़ व चना खिलाया। इसके बाद  गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया।
Elder Sadhu and CM Yogi
 मुख्यमंत्री योगी ने हिंदू सेवाश्रम, जनता दरबार में दूर-दूर से आए सैकड़ों फरियादियों की फरियाद सुनी एवं सम्बंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री चरगांवा में होने वाले किसान सम्मलेन में हिस्सा लेंगे। शाम तक उनके लखनऊ वापस लौटने की उम्मीद है।

बारी आने पर जरूर लगवाएं टीके

सीएम योगी ने रविवार की सुबह जनता दर्शन में 500 से अधिक फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों के समाधान में टालमटोल न करने की हिदायत दी और लोगों से कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। सीएम ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर टीके जरूर लगवाएं।

व्‍हील चेयर पर आए बुजुर्ग साधू को देखते ही पास पहुंचे CM योगी

Related News