सातवें चरण का मतदान जारी, CM योगी ने गोरखपुर में डाला वोट, कही ये बड़ी बात

img

गोरखपुर. लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। जिसमें लोकसभा की 59 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 13 सीट महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज वोट डाले जा रहे हैं।

पीएम ने की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि चुनाव को लेकर पूरे देश में उत्‍साह है।

दिग्गजों का भाग्य का फैसला

इनमें वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली सीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मिर्जापुर सीट पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, गाजीपुर सीट पर केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, गोरखपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी व फिल्म अभिनेता रवि किशन प्रमुख प्रत्याशी हैं।

Related News