26 जनवरी के मौके पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा, किया ये ऐलान

img

26 जनवरी के मौके पर सीएम योगी ने बड़ा निर्णय लिया है. अच्छे आचरण, वृद्ध और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 100 बंदियों को सरकार आजाद करेगी। 16 वर्ष की सजा पूरी करने वाले 60 वर्ष की आयु पार कर चुके और गंभीर बीमारी वाले पात्र होंगे।

Cm Yogi - Mission Employment

सरकार ने जेल मुख्यालय द्वारा भेजे गए पात्र बंदियों की फाइलों की जांच की। वहीं, सरकार अब अगली मीटिंग में चयनित पात्र कैदियों की लिस्ट राज्यपाल को भेजेगी. बंदियों की रिहाई पर आखिरी फैसला राज्यपाल करेंगे। हालांकि, राज्य में विधानसभा इलेक्शन के लिए लागू चुनाव आचार संहिता को देखते हुए सरकार निर्वाचन आयोग से इजाजत लेने पर भी विचार कर रही है।

इन जेलों के बंदी होंगे रिहा

ये बंदी राजधानी लखनऊ की आदर्श जेल, नारी बन्दी निकेतन के साथ साथ वाराणसी, बरेली, आगरा, फतेहगढ़ तथा नैनी सेंट्रल जेल के साथी ही जिला जेल के बंदी रिहाई के पात्र होंगे। डीजी कारागार आनन्द कुमार ने आजादी के पात्र कैदियों का ब्यौरा शासन को भेज दिया है।

Related News