बिजली उत्पादन प्रभावित के कारण कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी रांची पहुंचे कही ये बड़ी बात

img

रांची :कोयले की कमी के कारण पिछले कुछ दिनों से बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है. इस संकट के बीच गुरुवार को कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. यहां से उन्होंने सीधे चतरा जिला स्थित अशोक ओपन कास्ट कोयला खदान जाकर वहाँ का निरीक्षण किया. कोयला मंत्री जोशी ने कहा कि कोयले की निकासी को बढ़ाने की कोशिश हो रही है. कल उन्होंने दावा किया कि आज 15 अक्तूबर से ही दो मिलियन टन कोयले की आपूर्ति होने लगेगी .

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि देश में बिजली संकट पर केंद्र सरकार की विशेष नजर है. जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा. केंद्रीय मंत्री गुरुवार की सुबह छत्तीसगढ़ से रांची एयरपोर्ट पहुंचे. फिर यहां से चतरा जिले में अवस्थित CCL, रांची की अशोक ओपनकास्ट कोयला खदान का दौरा करते हुए उन्होंने कहा कि 20 MT की सालाना peak rated क्षमता वाली यह खदान CCL की सबसे बड़ी कोल परियोजनाओं में से एक है.

इस दौरान उन्होंने खदान के कामगारों से बातचीत करते हुए कोयला उत्पादन एवं ऑफटेक बढ़ाने के प्रति उनका उत्साहवर्धन भी किया. अशोक कोयला खदान में कार्यरत सरफेस माइनर ध्वनि और धूल के प्रसार में कमी के साथ कोयला खनन को अधिक उत्पादक बनाते हैं. अशोक खदान के माइनिंग इंजीनियरों के साथ केंद्रीय मंत्री ने संवाद किया और समुचित साइज के कोयले की लोडिंग किये जाने पर जोर दिया.

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि पिछले दिनों अधिक बारिश होने के कारण कोयले निकालने के काम पर असर पड़ा था. उन्होंने माना कि कोयला खदानों में पानी भर जाने और इम्पोर्ट में कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न हो हुई है. लेकिन, अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. ऐसी स्थिति में 15 अक्टूबर से 2 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति होगी. साथ ही देश के सभी पावर प्लांटों को समय पर कोयला आपूर्ति किये जाने का भी प्रयास तेज कर दिया गया है.

Related News