उत्तर भारत में बढ़ी ठंड- पहाड़ों पर बर्फबारी, इन प्रदेशों में बारिश के आसार

img

उत्तर भारत में कड़ाके ठंड पड़ने के आसार स्पष्ट नजर आ रहे हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।

snowfall

हिमाचल के शिमला जिले के नारकंडा में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग और सोनमर्ग में भी अच्छी बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड बरदुनाती और चमोली समेत कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। कश्मीर के मैदानी क्षेत्रों में दो से तीन इंच जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर 6-7 इंच तक बर्फबारी हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति घाटी में बीते बहुत दिनों से हो रही बर्फबारी की वजह से वहां पर दो से पांच इंच की चादर बिछ गई है। लाहौल स्पीति में बहुत ज्यादा मात्रा में बर्फबारी होने की वजह से गाड़ियों के पहिये जाम हो गए हैं, जिस वजह से वहां का यातायात भी प्रभावित हुआ है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर से बादल छाए रह सकते हैं। तो वहीं मेघालय, मणिपुर व मिजोरम में बारिश हो सकती है।

 

 

Related News