सुपर ओवर में मिली शर्मनाक हार पर बोले कोलिन मुनरो, टीम इंडिया को लेकर बोल दी इतनी बात

img

नई दिल्ली॥ इंडियन क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के चौथा मुकाबला टाई हो गया। बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 165 रन बनाए। इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली।

जबकि मनीष पाण्डे ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम भी 20 ओवरों में 7 विकेट पर 165 रन ही बना पाई। न्यूज़ीलैंड की ओर से कोलिन मुनरो ने 64 रनों की पारी खेली। जबकि टिम सैफर्ट ने 57 रनों की पारी खेली। सुपर ओवर में इंडियन क्रिकेट टीम को 14 रनों के लक्ष्य मिला जिसे इंडिया क्रिकेट टीम ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

मैच के बाद न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरों ने कहा की यही क्रिकेट है। हमने दोनों मैचों में खुद को जीत की स्थिति में रखा था लेकिन इंडिया क्रिकेट टीम इस समय बेहतरीन फार्म में है और जिस तरह की क्रिकेट वह खेल रही है वह हमेशा वापसी का रास्ता निकाल लेती है। इसके बाद सुपर ओवर में थोड़ा भाग्य की भी बात होती है। ये किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हमने दो मैच अपने हाथों से गंवा दिये। कुछ खिलाड़ी वास्तव में आहत हैं लेकिन हमारी टीम मजबूत है और हम वापसी करेंगे। उम्मीद है कि रविवार को हम जीत दर्ज करेंगे।

पढ़िए-केन विलियमसन का बड़ा बयान, कहा- भारतीय टीम का ये खिलाड़ी वाकई में सबसे खतरनाक है, जानिए नाम

मुनरो ने कहा कि उन्हें जो लक्ष्य मिला था उससे वे खुश थे। उनके और टिम सैफर्ट के बीच दूसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी से एक समय वे आसान जीत की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाने से उनकी जीत की सम्भावना कम हो गई। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि मुझे शुरू से ही आक्रामक रवैया अपना चाहिए था। ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने ईडन पार्क पर पहले मैच के बाद मेरे लिए बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने मेरे लिये सीधी गेंदें की तथा दो खिलाड़ी लेग साइड में रखे।

Related News