img

आज से एक बार फिर बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में Commonwealth Games 2022 की शुरुआत हो रही हैं। भारत की अगुआई के लिए IOA ने नए ध्वजवाहक की घोषणा भी कर दी हैं। पहले Commonwealth Games 2022 के लिए ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra को भारत का ध्वजवाहक बनाया गया था, लेकिन उन्होंने चोट की वजह से खेलों में भाग न लेने का फैसला किया. जिसके बाद दो बार ओलंपिक पदक की विजेता को बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल 2022 के उद्घाटन समारोह के लिए PV Sindhu को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया है

उद्घाटन समारोह में लगातार दूसरी बार ध्वजवाहक बनेंगी PV Sindhu 

PV Sindhu लगातार दूसरी बार उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक बनेंगी। 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में भी PV Sindhu को ध्वजवाहक बनने का सम्मान मिला था उन्होंने उस संस्करण में महिला सिंगल्स का रजत पदक जीता था। सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता इस बार सिंधु गोल्ड जीतना चाहेंगी.सिंधु ने सिंगापुर ओपन Singapore Open का खिताब तथा साल की शुरुआत में सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन Syed Modi International and Swiss Open का खिताब भी जीता था। (Commonwealth Games)

ध्वजवाहक की घोषणा

ध्वजवाहक की घोषणा IOA के द्वारा की जाती हैं IOA ने मीडिया को बयान देते हुए कहा, भारतीय ओलंपिक संघ को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु को उद्घाटन समारोह में टीम इंडिया का ध्वजवाहक घोषित करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने बताया की दो अन्य योग्य एथलीटों को इंडिया का ध्वजवाहक माना जा रहा था। जिसमें महिला वेटलिफ्टर female weightlifter मीराबाई चानू और मुक्केबाज boxer लवलीना बोरगोहेन का नाम शामिल थीं और दोनों ने ही भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीता है। (Commonwealth Games)

पीवी सिंधु की जगह नीरज चोपड़ा को चुना गया था ध्वजवाहक

IOA ने पहले पीवी सिंधु की जगह टोक्यो ओलंपिक चैंपियन Tokyo Olympic Champion नीरज चोपड़ा को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ध्वजवाहक चुना था लेकिन ग्रोइन इंजरी की वजह से उन्होंने खेलों में भाग न लेने का फैसला किया। उन्होने निराशा जताते हुए कहा ध्वज उठाने के मौके को गंवाने पर मैं दुखी हूँ World Athletics Championship 2022 में ऐतिहासिक रजत पदक जीता था। जहां उन्हें चोट लग गयी थी,जिसकी वजह से उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों से अपना नाम हटा लिया हैं। (Commonwealth Games)

Friendship Day Gift ideas 2022: फ्रेंडशिप डे पर दोस्त के लिए खरीदें 2000 रुपए तक के ये शानदार गिफ्ट

Indian Currency : जानिए आखिर कहां से आते हैं नोट, कौन लेता है नोट छापने का फैसला? जानें और भी बहुत कुछ

Chanakya Niti : इन तीन स्थानों पर कभी नहीं टिकतीं मां लक्ष्मी

 

 

--Advertisement--