सामुदायिक शौचालयों का, जियो टैग करेंगे, खंड प्रेरक

img

– मनरेगा व केंद्रीय वित्त से किए जाने वाले कार्यों की पूर्णता भी होगी दर्शानी
महराजगंज। पंचायत राज विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर तैनात किए गए खंड प्रेरक सामुदायिक शौचालयों की जियो टैगिंग का कार्य करेंगे।

बता दें वे समय से जियो टैगिंग करने के साथ ही आत्मनिर्भर पंचायत एप पर भी मनरेगा व केंद्रीय वित्त से कराए गए कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे तथा उसका विवरण ऑनलाइन फीड कराना सुनिश्चित करेंगे। इस प्रयास से जहां उनके कार्य का अंदाजा लगेगा वही सारी सूचना से विभागीय जिम्मेदार भी अपडेट रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक घुघुली ब्लॉक में एक तथा शेष अन्य 11 ब्लॉकों में तैनात खंड प्रेरकों को बुधवार को किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया। खंड प्रेरकों को जिला परियोजना समन्वयक आनंद उपाध्याय, डीसी संतोष शुक्ला, मनोज प्रजापति ने प्रशिक्षित करते हुए कार्यों की बारीकियों को बताया। इस दौरान सभी ब्लाकों के खंड प्रेरक मौजूद रहे।

Related News