हलक तक उधारी में डूबे पाकिस्तान की हालत हो रही खराब, अब इस देश ने की मदद

img

चीन की उधारी में पाकिस्तान इस तरह डूब चुका है कि वो बुरे हालातों (Financial Crisis) से गुजर रहा है। हालांकि इस बीच एक गुड न्यूज ये भी है कि उधारी में हलक तक डूब चुके पाकिस्तान की सहायता के लिए सऊदी अरब सामने आया है।

Imran Khan

जानकारी के मुताबिक अमीर देशों में शुमार सऊदी अरब पाकिस्तान को 1.5 बिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता करने को राजी हो गया है। हालांकि इसी कड़ी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में पाकिस्तान की स्थिति खराब सामने आई है।

समाचार रिपोर्ट्स ने बताया कि 14 बिलियन अमेरिकी डॉलर की उधारी को कम करने के लिए पाकिस्तान की स्थिति खस्ता होती जा रही है। पाक एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान को बीजिंग के वित्तीय अफसरों से अपने ऋणों को पुनर्निर्धारित करने के लिए कहना चाहिए।

मीडिया के मुताबिक ऐसे मौके पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान पर दबाव और बढ़ गया है जब बैंक का विदेशी भंडार अक्टूबर में गिरकर 17 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। याद दिला दें कि इससे पहले अप्रैल में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाक को वार्निंग दी थी कि नीतिगत फैसलों और बढ़ते कर्ज के चलते पाकिस्तान की सार्वजनिक ऋण स्थिरता को कम किया जा रहा है।

Related News