खत्म हुआ कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों का झंझट, अब ये बैंडेज करेगा अनचाहे गर्भ से बचाव

img

अजब-गजब॥ अधिकतर महिलाएं प्रेग्नेंसी से बचने के लिए नए नवेले तौर तरीकों को अपना रही हैं। अनचाहे गर्भ किसी भी स्त्री के लिए मानसिक तनाव पैदा करता है। इससे बचाव के लिए महिलाएं कई प्रकार के निरोध उपाय अपनाती हैं। लड़कियां अब प्रतिदिन गोलियां लेने और कंडोम के यूज से बचना चाहती हैं। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए लोग तरह-तरह के कार्य करते हैं।

Condom

वैसे अधिकतर महिलाएं अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग करती हैं। परन्तु एक ओर जहां इन गोलियों के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं वहीं इन्हें खाना याद रखना भी एक बहुत बड़ा काम बन जाता है। महिलाओं को अब इन समस्याओं से जल्द ही छुटकारा मिल सकेगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक साइंटिस्टों ने गर्भनिरोधक गोलियों का एक अच्छा उपाय ढूंढ निकाला है, वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कॉन्ट्रासेप्टिव पैच (बैन्डेज) निकाला है जो ठीक कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स (बैन्डेज) की भांति ही कार्य कर सकेगा।

ये पैच स्किन से चिपक जाता है और धीरे-धीरे 1 महीने तक महिलाओं के खून में एक कॉन्ट्रासेप्टिव ड्रग छोड़ता रहता है। आपको बता दें कि छोटे से इस बैन्डेज में छोटी-छोटी कुछ सुइयां लगी हैं जो त्वचा से चिपकते ही कॉन्ट्रासेप्टिव निकालना शुरु कर देती हैं। जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साइंटिस्टों ने इसका इस्तेमाल सबसे पहले चूहों पर किया था जिसे पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है।

Related News