पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत की गोपनीय मुलाकात, सूबे में राजनीतिक चर्चा हुई तेज

img
मुंबई, 26 सितम्बर यूपी किरण। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शनिवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने दो घंटे तक गोपनीय मुलाकात की । इस मुलाकात के बाद सूबे में राजनीतिक भूकंप की जोरदार चर्चा होने लगी थी। इस मुलाकात के बारे में दोनों नेताओं ने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है।
सूत्रों के अनुसार संजय राऊत शिवसेना के मुखपत्र के लिए देवेंद्र फडणवीस का साक्षात्कार लेना चाहते थे। इस बारे में संजय राऊत पहले भी मीडिया से बात कर चुके हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मर्जी से ही आज संजय राऊत सांताक्रुज स्थित होटल ग्रांड हयात में देवेंद्र फडणवीस से मिले थे। यह बैठक दो घंटे दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक चली थी।
विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसे नकारा नहीं जा सकता है। दरेकर ने कहा कि संजय राऊत देवेंद्र फडणवीस का साक्षात्कार लेना चाहते थे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि अगर उनका साक्षात्कार अनएडिटेड छापा जाएगा तो ही वह साक्षात्कार देंगे। संजय राऊत ने इसे मान्य किया, इसी वजह से देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें साक्षात्कार दिया है। जिस शिवसेना के मुखपत्र में अब तक भाजपा नेताओं को निशाना बनाया गया, अब उसी मुखपत्र में देवेंद्र फडणवीस का साक्षात्कार छपेगा।
पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना व भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एक ही है, इसलिए इस बैठक को लेकर सवाल खड़ा नहीं करना चाहिए। शिवसेना के किसी भी नेता ने इस बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
Related News