कांग्रेस अम्बेडकरवादी आंदोलन के खिलाफ गलत परम्परा डाल रही है- मायावती

img

नई दिल्ली॥ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने मंगलवार को राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर बसपा के अंबेडकरवादी आंदोलन को क्षति पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया और उसे ऐसी गतिविधियों से बाज आने के लिये आगाह किया है। मायावती ने राजस्थान सरकार पर आंदोलन से जुड़े बसपा के वरिष्ठ नेताओं पर हमला करवाने का आरोप लगाते हुये इसकी निंदा की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस ने पहले राजस्थान में बसपा विधायकों को तोड़ा और अब आंदोलन को आघात पहुंचाने के लिए वहां वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निन्दनीय व शर्मनाक है।’

पढि़ए-किस्मत रेप की तरह है, अगर उसे रोक नहीं सकते तो उसका मजा लीजिए- सांसद पत्नी

मायावती ने कांग्रेस को आगाह करते हुये कहा, ‘कांग्रेस अम्बेडकरवादी आंदोलन के खिलाफ गलत परम्परा डाल रही है जिसका जैसे को तैसा जवाब दिया जा सकता है। कांग्रेस ऐसी हरकतों से बाज आ जाना चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बसपा के कुछ नेताओं पर कथित हमलों की शिकायतें सामने आने पर मायावती ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले बसपा के सभी छह विधायकों ने पार्टी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

Related News