कांग्रेस ने सत्ता खोकर कुछ नहीं खोया लेकिन देश ने कांग्रेस को खोकर बहुत कुछ खो दिया : बागी

img

अशोक कुमार मैथिल

शाहजहांपुर (यूपीकेएनएन संवाददाता)। कलान में बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मंशानुरूप संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिनाथ सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी अतित कुमार बागी रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. वेदप्रकाश शर्मा और उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहित शर्मा सहित कई नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। संचालन आयोजक ब्लॉक अध्यक्ष ओमपाल सिंह यादव ने किया।

Uttarakhand Congress

बैठक को संबोधित करते हुए अतित कुमार बागी ने कहा कि संगठन ही सबसे बड़ा आधार होता है। इसलिए इसका मजबूत होना बहुत जरूरी है और हम लोगों को बूथ स्तर तक नए तरीके से मजबूत रूप में संगठन का गठन करना है। जिससे आने वाले समय में देश को हम सही दिशा दे सकें। उन्होंने कहा कि पूरे देश की समझ में आ चुका है और सच्चाई सभी के सामने है। क्योंकि कांग्रेस ने सत्ता खोकर शायद कुछ नहीं खोया हो लेकिन वर्तमान में देश ने कांग्रेस खोकर बहुत कुछ खो दिया है।

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ. मोहित शर्मा ने कहा कि हम ब्लॉक कलान से कांग्रेस के संगठन को सबके सहयोग से बहुत मजबूती के साथ खड़ा करेंगे। तन-मन लगा कर कार्य करेंगे।

इस दौरान शील चंद,सोनपाल श्रीवास्तव,अज़ीम, कुलदीप कुमार,मुकेश यादव,वेदपाल,जदुवीर,कौशल शर्मा,देवेंद्र,कश्मीर,डब्लू,अखिलेश यादव,दलवीर सिंह,सत्यपाल सिंह,उदयवीर,ओमेंद्र सिंह सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

Related News