उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 10 प्रत्याशियों की लिस्ट, हरीश सहित इन कैंडिडेट्स की सीट में बदलाव

img

उत्तराखंड में 2022 इलेक्शनों को देखते हुए कांग्रेस ने बुधवार को अपने 10 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की। इस सूची में पूर्व सीएम हरीश रावत सहित पांच नेताओं की सीटों में बदलाव किया गया है. इसके अनुसार अब हरीश रावत रामनगर की जगह लालकुवां से इलेक्शन लड़ेंगे।

Harish Rawat

तो वहीं, एक और सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान होना बाकी है। दरअसल, कांग्रेस ने सोमवार को 11 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें हरीश रावत को रामनगर सीट से टिकट दिया गया था, मगर अब उनकी जगह महेंद्र पाल सिंह को मैदान में उतारा गया है, जो पहले कालाढूंगी सीट से मैदान थे।

आपको बता दें कि लालकुवां सीट से पहले संध्या दलकोटी को प्रत्याशी बनाया गया था. जबकि महेश शर्मा को अब कालाढूंगी से मैदान में उतारा गया है, जहां से महेंद्र पाल सिंह को पहले टिकट दिया गया था। ज्वालापुर सीट पर पार्टी ने पहले बरखा रानी को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें हटाकर अब रवि बहादुर पर दांव खेला है।

तो वहीं डोईवाला सीट से मोहित उनियाल मैदान में थे, किंतु अब उनका टिकट काट कर गौरव चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को भी हरिद्वार ग्रामीण से मैदान में उतारा है।

Related News