अपने इस उद्देश्य में कांग्रेस हुई सफल, अखिलेश का बिगाड़ा खेल

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश़ यादव के रामपुर दौरे के विरोध में उतरी कांग्रेस अपने मकसद में काफी हद तक कामयाब होती नजर आ रही है। दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश़ यादव का रामपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। अखिलेश़ अब 9 की जगह 13 सितंबर को सपा नेता आज़म खान और उनके परिवार से मिलने जाएंगे। रिपोर्ट्स मुताबिक रामपुर जिला प्रशासन की ओर से अनुमति न मिलने के बाद अखिलेश़ के दौरे को रद्द किया गया है।

बता दें कि सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश़ यादव के रामपुर दौरे के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी को लेटर लिखकर दंगे की आशंका व्यक्त की थी। कांग्रेस ने इल्जाम लगाया कि रामपुर सहित पूरे प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की साजिश है। वहीं, कांग्रेस ने अखिलेश़ के रामपुर दौरे का विरोध भी किया।

पढ़िए-पूर्व प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी की बेटी बनीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता!

कांग्रेस ने लेटर में लिखा कि मोहर्रम के मौके पर अखिलेश़ का रामपुर दौरा एक साजिश लगती है। आजम खान पर कई मुकदमे दर्ज हैं और वो दो महीने से फरार चल रहे हैं। अब अखिलेश़ यादव के जाने से रामपुर जिले का माहौल ख़राब हो सकता है।

वहीं, रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि अखिलेश़ के कार्यक्रम का रामपुर में लोग विरोध कर रहे हैं और मुहर्रम का भी मौका है। उन्होंने कहा कि सपा ने 11 सितंबर को धरने की आज्ञा मांगी है। सपा के राष्ट्रीय कार्यालय से सपा अध्यक्ष का कार्यक्रम मांगा है, जिससे वह उसके अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था कर सकें।

फोटोः फाइल

Related News