आतंकियों ने उगला बड़ा राज- देश में ऐसे रची थी खौफनाक मंजर की साजिश, हुए नाकाम

img

नई दिल्ली॥ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांच संदिग्ध आतंकियों को अरेस्ट कर नारको टेररिज्म के जरिए राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम कर दी। पांचों संदिग्धों को बीती देर रात पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक एनकाउंटर के बाद अरेस्ट किया गया है।

Five suspected, terrorists arrested

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि अरेस्ट पांचों संदिग्ध आतंकियों में दो पंजाब के तो तीन कश्मीर से हैं। इन पांचों की शिनाख्त शब्बीर, रियाज, अयूब, सुखदीप और गुरजीत के रूप में हुई है। गुरजीत शार्प शूटर है और इसी ने पंजाब में आतंकवाद से लड़ने वाले शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इससे पहले इसके साथी सुखदीप ने रेकी की थी। पंजाब के इन दोनों अरेस्ट संदिग्ध आतंकियों के आका विदेश में बैठे हैं और उनके दिशा-निर्देश पर ये घटनाओं को अंजाम देते रहते थे। इसके अलावा दोनों संदिग्ध आतंकी खालिस्तानी संगठन से भी जुड़े हैं।

हिज्बुल मुजाहिदीन से है संबंध

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार स्पेशल सेल द्वारा अरेस्ट किए गए पांचों संदिग्ध आतंकियों के संबंध प्रतिबंधित हिज्बुल मुजाहिदीन से भी है। इस मामले की गहन पड़ताल की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इनका हैंडलर पाकिस्तान में बैठा है और वहीं से इस नार्को टेररिज्म गैंग को ऑपरेट किया जा रहा है। आगे की पूछताछ में कई अन्य अहम जानकारियां भी मिल सकती हैं।

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे आतंकी

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके से अरेस्ट पांचों संदिग्ध आतंकी राजधानी दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की कोशिश में थे। लेकिन इनपुट मिलने के बाद स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए शकरपुर इलाके से एक एनकाउंटर के पश्चात इन्हें अरेस्ट कर लिया है। इनमें सुखदीप और गुरजीत पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं तो सब्बीर, रियाज और अयूब कश्मीर के निवासी हैं।

Related News