भारत को दहलाने की साजिश, इन दो आतंकी संगठन के दहशतगर्द कर सकते हैं हमले; अलर्ट मोड पर सेना

img

जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों पर भारतीय सेना की बढ़ती पकड़ से आहत आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर घाटी में अपनी सक्रियता बढ़ाने के लिए पाकिस्तान से सरहद पार घुसपैठ की योजना बना रहा है. बिंबर गली में भी लश्करल व अल-बद्र लड़ाकों की सरहद पार गतिविधियां देखी गई हैं। खुफिया एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस, आर्मी को इन आतंकी मंसूबों की खबर दी है।

indian army

सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि न्यूनतम 7 लश्कर व पांच अल बद्र लड़ाके पीओके में स्थित दो भिन्न भिन्न क्षेत्रों से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

अलर्ट में खास तौर पर बताया गया है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी गुलाम कश्मीर में एक जगह से लॉन्च पैड कमांडर की सहायता से घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं। तो वहीं अल बद्र के पांच दहशतगर्द बालाकोट में एक लॉन्च पैड के पास देखे गए हैं। उन्हें पुंछ जिले में स्थित बिंबर गली की तरफ से घुसपैठ कराने के लिए स्थानीय गाइड की सहायता ली जा रही है.

एजेंसी ने ये सूचना जेएंडके पुलिस, केंद्रीय सुरक्षाबल व इंडिया आर्मी के साथ शेयर की है। अलर्ट जारी होने के बाद से ही आर्मी ने नियंत्रण रेखा खासकर बिंबर गली से सटी सरहदों पर गश्त तेज कर दी है। बर्फबारी और वर्षा के चलते आर्मी के जवान सरहद पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

Related News