इस राज्य में पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी, बिगड़ सकते हैं हालात

img

भारत की राजधानी दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में बर्ड फ्लू का प्रभाव भले ही कम हो गया हो, किंतु पंछियों के मरने का कार्य बदस्तूर जारी है। मंगलवार तक दिल्ली में ही 1,216 पंछियों की मौत हो चुकी है। अब तक 158 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 46 की रिपोर्ट आ चुकी है।

bird flu

तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में अब तक 871 पंछियों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के 17 जिलों में मंगलवार को 219 पंछियों की और मौत हो गई। इसके साथ ही समूचे प्रदेश में तीन हफ्तों में पंछियों की मौत का आंकड़ा 5,759 हो गया है।

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर पर मंगलवार की शाम तक कुल 742 लोग कॉल कर चुके थे। हालांकि, कॉल करने वालों में अधिकतर वे लोग थे, जिनको बर्ड फ्लू से बचाव के लिए सलाह लेनी थी। इससे पहले पंछियों के मरने की सूचना संबंधी कॉल ज्यादा आ रहीं थी।

Related News