मुन्ना बजरंगी की हत्या को लेकर BJP सांसद ने दिया विवादित बयान, कहा- मुन्ना बजरंगी की हत्या…

img

लखनऊ ।। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद हरिनारायण राजभर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या को लेकर अपारधियों को नसीहत दी है।

उन्होंने कहा कि अपराधी अब समझे ले की उनके लिए जेल भी सुरक्षित नहीं रह गई है। अब यूपी में सिर्फ और सिर्फ जनता का राज चलेगा। राजभर ने जेल के अंदर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या पर आश्चर्य जताया।

पढ़िए- मुलायम सिंह को नहीं भाया अंसल सिटी, ये होगा नया ठिकाना

उन्होंने आगे कहा कि जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंचे इस की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जेल के अंदर मुन्ना बजरंगी की हत्या से समय ले कि अब वह भी जेलों में सुरक्षित नहीं है। अब प्रदेश और देश में सिर्फ जनता का राज चलेगा।

पढ़िए- बीजेपी से पिछड़ों का मोहभंग, 15 से अधिक नेताओं ने पार्टी छोड़ अखिलेश यादव से जोड़ा नाता

उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में अपराधियों का राज नहीं चलेगा। सरकार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है नहीं तो अपराध मुक्त शासन कैसे देगी।

राजभर ने कहा कि अपराधियों को मेरी एक सलाह है कि जिस जेल को वो अपना सुरक्षित स्थान समझ कर वहां से गैंग का संचालन कर रहे थे। उन्हें मुन्ना बजरंगी की हत्या से सबक लेना चाहिए। क्योंकि ये सरकार अपराधियों की नहीं बल्कि जनता की है बहुत दिनों से गुंडे और माफियाओं का राज चल रहा था लेकिन पहले केंद्र में और फिर प्रदेश में BJP की सरकार आई जिसका परिणाम हुआ कि पहले तो बदमाशों के निरंतर एनकाउन्टर हुए जिससे घबरा कर अपराधियों ने सरेंडर करना शुरू किया।

फोटोः फाइल

Related News