राजस्थान में कोरोना के 1072 नए संक्रमित, 11 की मौत, जानिए जिलेवार आंकड़े

img

जयपुर, 28 जुलाई। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण 11 और मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में पाली के 3, भरतपुर व जोधपुर में 2-2, जयपुर, कोटा, उदयपुर व अन्य प्रदेशों के 1-1 मरीज शामिल है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 644 हो गया है। मंगलवार रात तक प्रदेश में 1072 नए संक्रमितों के साथ कुल कोरोना संक्रमित 38 हजार 636 हो चुके हैं।

rajasthan corona bulletin

मंगलवार को अलवर में सर्वाधिक 200, जोधपुर में 134, अजमेर में 98, जयपुर में 83, बीकानेर में 80, बाड़मेर में 56, भीलवाड़ा में 54, नागौर में 47, चूरु में 36, भरतपुर में 33, उदयपुर में 29, श्रीगंगानगर में 28, जालोर में 24, धौलपुर में 22, सीकर में 20, करौली में 19, कोटा व पाली में 15-15, झुंझुनूं में 13, बांसवाड़ा में 11, बूंदी में 9, डूंगरपुर में 8, जैसलमेर व प्रतापगढ़ में 7-7, बारां में 5, झालावाड़ व राजसमंद में 4-4, दौसा व टोंक में 3-3, चित्तौडग़ढ़ व अन्य प्रदेशों के 2-2 तथा सवाई माधोपुर में 1 नया कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 27 हजार 317 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 26 हजार 94 लोग घर लौट आए हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 6384, जयपुर में 5037, अलवर में 3361, भरतपुर में 2425, पाली में 2427, बीकानेर में 1869, अजमेर में 1694, कोटा में 1411, नागौर में 1364, बाड़मेर में 1290, धौलपुर व उदयपुर में 1171-1171, जालोर में 1091, सीकर में 918, सिरोही में 833, चूरू में 644, झुंझुनूं में 591, राजसमंद में 570, डूंगरपुर में 573, भीलवाड़ा में 565, झालावाड़ में 495, करौली में 324, दौसा में 294, टोंक में 265, चित्तौडग़ढ़ में 242, हनुमानगढ़ में 199, श्रीगंगानगर में 188, अन्य प्रदेशों के 185, प्रतापगढ़ में 175, जैसलमेर में 171, बांसवाड़ा में 159, बारां में 124 और बूंदी में कोरोना के 119 मरीज मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 7412 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 10,675 है।

Related News